पटना में भीषण गर्मी के कारन लोगों का है बुरा हाल , जिलाधिकारी ने लिया स्कूलो के लिए यह फैसला !
बिहार में इस बार पिछले सालों के मुकाबले भीषण गर्मी देखने को मिल रहा है, और तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर जा रहा है , इतने भीषण गर्मी के कारण स्कूल के छात्रों को राहत देने के लिए पतन के सभी सकूलों को 11 जून से 18 जून तक बंद करने के आदेश दिए गए है ,
पटना के जिला अधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के सभी स्कूल के 12 कक्षा तक के सभी छात्रों के लिए छुटी का ऐलान किया है , तान की गर्मी कारन किसी को किसी तरह का हानि न पहुंचे , सभी छात्र इससे काफी राहत महसूस कर रहे है। आप भी अगर ऐसी गर्मी में बाहर निकल रहे है तो अपने आप को अच्छे से ढक के निकले क्योकि गर्म हवा और गर्मी से लूह लगने की संभावना है।
पटना में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों को किया गया बंद !