,

Ammonia Gas Leak: तीन किलोमीटर तक के एरिया को खाली करवाया गया,जानिए क्या है पूरा मामला !

Posted by

बिहार के इस क्षेत्र में तीन किलोमीटर तक के एरिया को खाली करवाया गया!

Bihar Vaishali : वैशाली जिला में शनिवार देर रात एक फैक्ट्री में दूध पाश्चुराइजेशन का काम चल रहा था , तभी उसी दौरान चानक अमोनिया गैस का चैंबर फट गया।
उसके बाद गैस का रिसाव होना शुरू हो गया , और खुश ह देर में फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। सभी कर्मचारी अपने बचाव के लिए भागने लगे ! जिस कारन फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस एवं जिले के वरीय अधिकारी को मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।

 Vaishali gas leak in bihar bihar rozana

दमकल की गाडियां भी मौके पर पहुंच गयी और, जल्दी से जल्दी रहत और बचाव के कार्य में जुट गए , प्रशासन ने अछि सूझ-बूज दिखते होये तीन किलोमीटर तक के एरिया को खली करवाया और , सभी स्थानीय लोगो को घटनास्थल से दूर जाने को कहा , आसपास गैस की दुर्गंध काफी फैल गई, और साथ में स्थित फ्रीडम पाइम फैक्ट्री के पांच मजूदर भी इसकी चपेट में आ गए जिनको को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

vaishali amonia gas leak news Vaishali gas leak in bihar bihar rozana

फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले मजदूरों का कहना है की जब फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव होने लगा जिसके कारण बहुत मजदूर बेहोश हो गए। और जिस कारन अफरातफरी वाला महल बन गया , सभी बहुत दर गए थे, सभी मजदूर जो बेहोश गए तेह उन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। बचाव टीम ने देर रात तक पानी की बौछार से गैस की रिसाव की तीव्रता पर काफी हद तक काबू पा लिया।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.