23 अगस्त 2023 भारत ने दुनिया के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया है , ISRO ने चांद पर परचम लहरा दिया है. जिसके लिए isro के सभी वैज्ञानिक दिन रात मेहनत में लगे थे , और उनकी इस मेहनत को पूरी दुनिआ ने सलाम किया , प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी (Prime Minister Narender modi ) ने पुरे देश वासियों को इसकी बधाई दी , और इसरो की पूरी टीम को इस सफलता के लिए isro को ढेरो सुभकामनाएँ दी.
Chandrayaan 3 की सफलता से पूरा देश एक जशन मन रहा था।