सुल्तानगंज में गंगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा पुल दूसरी बार धाराशाही हो गया !
भागलपुर: सुल्तानगंज में गंगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन देखते ही देखते धाराशाही हो गया , वहां लोगो ने ऐसे अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे में कैद कर लिया , और यह भी कहा जा रहा यह दूसरी बार पुल निर्माणाधीन दुरान गिरा है, अनुमान है की 1750 करोड़ की लगत से यह पुल बन रहा था। इस घटना के बाद राजनीती भी बहुत गरमा गई है, इसका एक स्लैब भी एक साल पहले ही टूट गर गिर गया था।
सीएम नीतीश कुमार ने 2014 में किया था इस पुल की शिलान्यास !
सीएम नीतीश कुमार ने 2014 में किया था इस पुल की शिलान्यास, खगड़िया के अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण हो रहा था , जानकारी के मुताबिक, अगुवानी-सुल्तानगंज रोड पर गंगा नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है। रविवार की शाम करीब 6 बजे अचानक पुल गिर गया।पुल के गिरते ही नदी के पानी की कई फीट ऊंची लहरें उठीं। सड़क किनारे बैठे लोग सहम गए, जानकारी के अनुसार अभी तक किसी तरह का कोई जानी माली का नुक्सान की कोई खबर सामने नहीं आई है।