, ,

Bihar News:बिहार के अररिया में मिड डे मील में सांप देखने को मिला , 150 से अधिक बच्चों ने खाया खाना; परिजनों ने जताया रोष

Posted by

बिहार के अररिया जिले में बच्चों के मिड डे भोजन में सांप मिलने की ख़बर मिलते ही पुरे इलाके में हड़कंप मच गया , आशंका है की 100 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे। मामला जोगबनी नगर परिषद के अमौना मिडिल स्कूल का है।

जैसे ही मिड डे मील में सांप मिलने की जानकारी मिलते ही स्कूल में बच्चो के परिजन पहुंच गए और जैम के हंगामा मचाया। सेंकरों की संख्या में परिजनों के भारी रोष जतय की बचो के सेहत के साथ ऐसे कैसे खेला जा सकता है , इस लापरवाही पर परिजनों ने प्रशासन से जवाब मांगा, आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए फारबिसगंज के हस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना करीब नौ बजे का बतया जा रहे जब सुबह के समय का मिड डे मील बचो को दिया जाता है, पर जब तक पता चतलता आशंका है की 150 से अधिक बच्चों ने खान खा लिया था। अभी दूर बच्चो को भी खाना परोसने ह लिज्या जा रहा था , इस बीच जब खाने में मारा होया सांप मिलने की ख़बर मिली तोह सभी बच्चो में हड़कंप मच गया और, गयी बच्चों की तबियत खराब हो गयी , पर प्रशासन जल्दी ह हरकत में आ गई और, सभी बच्चों को तुरंत हस्पताल पहुंचाया गया।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.