बिहार में मोसम विभाग के अनुसार 23 मई से 26 मई तक काफी बारिश और आंधी तोफान की संभावना जताई जा रही है , जा कल 22 मई को बिहार के काफो जिलों में इसका असर देखने को मिला , अब अगले कुछ दिनों के लिए मोसम का मिजाज इस तरह का ह रहने की आशंका जताई जा रही है. बीते सोमवार को बिहार के करीब 16 स्थानों पर बारिश हुई है ,
जिसके कारण तापमान में भी कुछ गिरावट नज़र आई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. इन चार दिनों में प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है।