Madhepura: तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव  

Posted by

madhepura-three-day-sinheshwar-mahotsav-inaugurated
madhepura-three-day-sinheshwar-mahotsav-inaugurated

सिंहेश्वर मवेशी बाजार में होने वाले तीन दिवसीय सिंहेश्वर महोत्सव के लिए सब कुछ तैयार है। मंच पूरी तरह तैयार है और कलाकारों का चयन कर लिया गया है। फेस्टिवल के पहले दिन इंडियन आइडल की मशहूर गायिका दीपाली सहाय प्रस्तुति देंगी।
इसके साथ ही प्रशाशन भी सभी वयवस्था पुरे जोश के साथ अपना काम कर कर रही है, इसके साथ साथ ही कई मशहूर कलाकार , और सिंगर भी यहाँ पे आने वाले है , और सिंहेश्वर महोत्सव में और चार चाँद लगाने वाले है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.